
फ्रांस की मुस्लिम काउंसिल के सदस्य इस सप्ताह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मुलाकात करेंगे. (File Photo)
New Republican Charter: फ्रांस की मुस्लिम काउंसिल के सदस्य इस सप्ताह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मुलाकात करेंगे. मुस्लिम काउंसिल (Muslim Council In France) द्वारा देश के नए रिपब्लिकन चार्टर के वैल्यू की समीक्षा की पुष्टि के बाद इमाम इसपर हस्ताक्षर करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 1, 2020, 11:15 AM IST
हम सभी नए चार्टर वैल्यू को लेकर सहमत नहीं है: हाफिज
सीएमएससीएम के उपाध्यक्ष और पेरिस ग्रैंड मस्जिद के रेक्टर-एड्डिन हाफिज ने कहा कि हम सभी नए चार्टर वैल्यू को लेकर सहमत नहीं हैं. इस नए चार्टर वैल्यू में क्या-क्या शामिल किया जाएगा, हमें नहीं पता है. उन्होंने कहा कि हम इस समय फ्रांस में इस्लाम के लिए ऐतिहासिक मोड़ पर खड़े हैं और हम मुसलमानों को हमारी जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण के मामले में पाकिस्तान का लाहौर सबसे ऊपर, दूसरे नंबर पर भारत की राजधानी दिल्ली खुलासा! 62 लोगों की टीम ने की ईरानी परमाणु वैज्ञानिक फखरीजादेह की हत्या, मोसाद है शामिल
हाफिज ने कहा कि वह आठ साल पहले बहुत अलग तरीके से सोचता था. इस्लाम धर्म के अनुयायी मोहमद मेराह ने टूलूज़ में हमला कर दिया. उसके बाद से मैं अलग तरह से सोचने-विचारने लगा. हाफिज याद करते हुए कहते हैं कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति सरकोजी ने मुझे 5 बजे सुबह फोन करके नींद में से जगाया था. मैंने उनसे कहा उसका नाम शायद मोहम्मद है लेकिन वह एक अपराधाी है. मैंने उनसे कहा था कि मैं नहीं चाहता हूं कि अपराध को मेरे धर्म से जोड़ा जाए.
सीएफसीएम की यह योजना है कि वह नए चार्टर पर हस्ताक्षर करने वाले फ्रांस के सभी इमाम का रजिष्ट्रेशन करें और इसके बदले में वह उन्हें मान्यता प्रदान करे.