
करीना कपूर खान (Photo Credit- @kareenakapoorkhan/Instagram)
करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक क्यूट वीडियो (Cute Video) सामने आया है, जिसमें वो अपने बेबी बंप (Baby Bump) के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 29, 2021, 10:28 PM IST
करीना कपूर का ये लेटेस्ट वीडियो उन्होंने नहीं शेयर किया है, बल्कि ये वीडियो yiannitsapatori नाम के एक इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया गया है. मालूम होता है कि ये वीडियो उनके आने वाले फोटोशूट की एक झलक है. इस वीडियो में दिख रहा है कि करीना ने ऑरेंज टॉप और फ्रिल वाली स्कर्ट पहनी हुई है. वहीं इसे पहनकर करीना इतनी खुश हैं कि वो हल्का-फुल्का डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान और प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है. इसके साथ ही उनका क्यूट बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है. यहां देखें करीना का ये वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करते हुए yiannitsapatori के एकाउंट पर कैप्शन में लिखा गया- ‘डांसिंग सुपरमॉम करीना’. इस वीडियो को शूट के बीच लिया गया वीडियो बताया जा रहा है. वहीं करीना के फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि ये वीडियो करीना के किस आने वाले प्रोजेक्ट से जुड़ा है.