बठिंडा निवासी मुकेश कुमार ने पटियाला के जीवन अस्पताल के डाक्टरों पर बेटे की जान से खिलवाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश ने बताया कि बेटे लविश को पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद उक्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल के डाक्टरों ने पत्थरी का आपरेशन करने के बजाय उसके पेट में स्टंट डाल दिया और मोटा बिल बना दिया गया। हालांकि रकम आयुष्मान कार्ड के जरिए ली गई है लेकिन सही इलाज नहीं किया गया। उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी पंजाब को की है। उधर, डीजीपी के ग्रेवांस सेल ने एसएसपी पटियाला हरचरण सिंह भुल्लर को मेल कार्रवाई के लिए आगे भेज दी है। वहीं, इस बारे में एसएसपी ने कहा कि उन्होंने फिलहाल मेल देखी नहीं है। वे चेक करके इस पर कार्रवाई के लिए किसी की ड्यूटी लगा देंगे।