न्यूजीलैंड के सेडॉन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 21 दिसम्बर 2015 को मेजबान टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया.
विलियमसन ने शतक लगाकर दिया जीत में योगदान
न्यूजीलैंड के सेडॉन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 21 दिसम्बर 2015 को मेजबान टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने 189 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
- न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 108 रनों की शानदार पारी खेली. मेजबान टीम ने दो मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.
- शतक लगाने वाले विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
- श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए.
- न्यूजीलैंड की पहली पारी 237 रन पर ही सिमट गई.
- पहली पारी के आधार पर श्रीलंका ने 55 रनों की बढ़त हासिल की.
- न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम को 133 रनों पर ही आउट कर दिया.
- श्रीलंका की दूसरी पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 189 रनों का लक्ष्य मिला.
- तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए.
- चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 47 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली.
- विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 35 रनों का योगदान दिया.
- न्यूजीलैंड को मिले 189 रनों के लक्ष्य में अकेले विलियमसन ने 108 रन बनाए.
- दूसरी पारी में भी दुशमंथा चामीरा ने न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को आउट किया.
- इस टेस्ट मैच को जीत कर न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को 2-0 जीत लिया है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप