अबोहर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में आए युवक।
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में नशा, हथियार और ड्रग मनी के साथ एक महिला समेत 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 14 ग्राम हेरोइन, 100 नशीली गोलियां, 23.10 लाख रुपए ड्रग मनी, देसी कट्टा, एक थार गाडी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
जानकारी अनुसार 15 मार्च थाना सिटी मुक्तसर पुलिस पार्टी की तरफ से गश्त व चैकिंग दौरान सुनील कुमार वासी तिलक नगर को हेरोइन सहित काबू किया गया। पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने बताया कि वह यह नशा जगतार सिंह वासी गांवशेरे जिला तरनतारण से लेकर आता है। पुलिस की तरफ से गांवशेरेवाला में मक्खन सिंह वासी गांव शेरे और चमकौर सिंह वासी गांव सेदोके गोईदवाल को काबू किया। इनके पास से 23.10 लाख हजार रुपए ड्रग मनी, एक देसी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस, एक थार गाडी व 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस की तरफ से मामला दर्ज करके 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया। इनके पास से एक आरोपी जगा की गिरफ्तारी अभी बाकी है। काबू किए आरोपियों की तरफ से जो भी नशा खरीदने जाता था या जिनको नशा बेचा जाता था, उन व्यक्तियों की लिस्टें तैयार की गई हैं। पुलिस की तरफ से रेड की जा रही हैं।
थाना लंबी पुलिस पार्टी की तरफ से गांव कखांवाली से हाकूवाला सडक पर नाकाबंदी दौरान वरना कार में तीन व्यक्ति बैठे मिले। इनकी पहचान सेवा सिंह वासी कर्मगढ, तलविंदर सिंह उर्फ मिंटू वासी गांव मलोट तथा हरजीत सिंह वासी कंखावाली के तौर पर हुई। इनके पास से 10 पत्ते, कुल 100 नशीली गोलियां बरामद हुई। थाना कबरवालापुलस पार्टी की तरफ से गश्त व चैकिंग के दौरान गांव मिडे नजदीक एक महिला मनजीत कौर वासी गांव मिड्ढा को चार ग्राम हेरोइन सहित काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।