दोस्त बहाने से बुलाकर ले गया; पैसे छीने, मारकर दकोहा फाटक के पास फेंका | friends took away Danish pretext snatched money Murder threw Dead Body Dakoha Fatak Jalandhar

0
11

जालंधर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
स्कूटी पर डेडबॉडी ले जाते दोस्त। - Dainik Bhaskar

स्कूटी पर डेडबॉडी ले जाते दोस्त।

जालंधर शहर में एक युवक की उसी के दोस्तों ने हत्या कर दी। हत्या भी सिर्फ 1500 रुपए के लिए की। मरने वाले युवक की पहचान दानिश निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। दानिश अपने रिश्तेदारों के पास ओल्ड रेलवे रोड पर रहता था। परिजनों ने बताया कि ब्रह्म नगर निवासी रोहित उसे खाने-पीने के बहाने से अपने साथ ले गया था।

दानिश की फाइल फोटो।

दानिश की फाइल फोटो।

खाने-पीने के दौरान ही रोहित और उसके साथियों ने दानिश का मर्डर कर दिया। इसके बाद स्कूटी पर लाश कपड़े में लपेट कर ले गए और दकोहा फाटक के पास फेंक आए। परिजनों ने कहा कि घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। सामान दानिश ही खरीद रहा था। दोस्तों को शक था कि उसके पास ज्यादा पैसे हैं, लेकिन मर्डर के बाद जेब से 15 सौ रुपए ही निकले।

मर्डर की जानकारी देते परिजन व जमा भीड़।

मर्डर की जानकारी देते परिजन व जमा भीड़।

मंगलवार से गायब था दानिश
परिजनों ने बताया कि दानिश मंगलवार से गायब था। उन्होंने दानिश की तलाश शुरू की तो उन्हें ब्रह्म नगर जहां पर उसका दोस्त रोहित उसे ले गया था, वहां से एक सीसीटीवी फुजेट मिली। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था कि उसके दोस्त दानिश को कपड़े में लपेटकर स्कूटी पर ले जा रहे हैं। इसके बाद उन्हें पता चला कि उसे मारकर दकोहा फाटक के पास फेंक आए हैं।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने की अभी तक पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस में धाराएं लगाई जाएंगी। यदि मर्डर होगा तो 302 में केस दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link