
एलन मस्क की एक दिन में 2 रिपोर्ट पॉजिटिव और दो नेगेटिव आई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर- AP)
Tesla CEO Elon Musk took 4 COVID-19 Tests: एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘कुछ बोगस चल रहा है. मेरा आज चार बार कोविड टेस्ट किया गया, जिनमें से दो रिपोर्ट नेगेटिव और दो पॉजिटिव रहीं. वही मशीन, वही टेस्ट और वही नर्स. रैपिड एंटीजन टेस्ट फ्रॉम BD.’
- News18Hindi
- Last Updated:
November 13, 2020, 8:18 PM IST
दुनियाभर में एक दिन में आए 6 लाख से ज्यादा केस, अब तक 13 लाख लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में 6 लाख से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक इस दौरान 9 हजार 593 लोगों की मौत हो गई. उधर अमेरिका (America) में हालात बिगड़ रहे हैं. वहां इन दिनों हर रोज़ करीब डेढ़ लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अब तक पांच करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि अब तक करीब 13 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 44879 नए मरीज, फिर डरा रही दिल्लीये भी पढ़ें: कोर्ट की अवमानना मामले में घिरे कुणाल कामरा नहीं मांगेंगे माफी, एटॉर्नी जनरल को लिखा पत्र
कहां कितने केस?
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका सबसे ऊपर है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में डेढ़ लाख नए केस आए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है. भारत में 87 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 43 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 34 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद फ्रांस, रूस और फिर स्पेन की बारी आती है.
अमेरिका में हाहाकार
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दो लाख, 42 हजार, 577 हो चुका है. अमेरिका में इस वक्त 38 लाख 11 हजार 931 एक्टिव केस हैं जबकि 66 लाख 48 हजार 679 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कई राज्यों में तीजी से मामले बढ़ रहे हैं. अमेरिका में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए तैयार की गई फाइजर कोरोना वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है.