
तिहाड़ जेल में इन दिनों दिवाली सेलिब्रेशन चल रहा है.
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की महिला कैदी काफी लंबे समय से जेल प्रशासन से पिज्जा (Pizza) खिलाने के लिए कह रही थीं, जिसे जेल प्रशासन ने मान लिया है. इसके अलावा जेल में कैदियों के लिए फैशन शो (Fashion show) का भी आयोजन किया गया.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 24, 2019, 11:09 AM IST
बताया जा रहा है कि महिला कैदी काफी लंबे समय से जेल प्रशासन से पिज्जा खिलाने के लिए कह रही थीं, जिसे जेल प्रशासन ने मान लिया है. इसके अलावा जेल में कैदियों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया.
मंगलवार को तिहाड़ में रंगारंग कार्यक्रम और फैशन शो का भी आयोजन किया गया. इसमें महिला कैदियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इन कैदियों में मिजोरम की एक कैदी शो स्टॉपर रहीं. हालांकि उन्हें मंगलवार को जमानत मिल गई थी, लेकिन वह जेल में एक और दिन रहीं. कार्यक्रम में नाइजीरिया की महिला कैदी ने भांगड़ा भी किया.
जेल प्रशासन का कहना है कि इस समय जेल में दिवाली सेलिब्रेशन चल रहा है. ऐसे में सभी जेलों में कुछ न कुछ कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. उनके अनुसार दिवाली पर लंच और डिनर में तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल में कैदियों को शाही पनीर, मलाई चाप, दाल मक्खनी, टिक्की समेत कई अन्य व्यंजन परोसे जाने पर विचार चल रहा है.यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिहाड़ जेल जाकर डीके शिवकुमार से की मुलाकात