अबोहरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के अबोहर के गांव कुलार में खेतों में चल रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पास में ही बनी पानी की डिग्गी में जा गिरा। जिससे चालक की मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
लोगों ने तुरंत पानी से बाहर निकाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कुलार निवासी करीब 45 वर्षीय रक्षपाल पुत्र गोपीराम गांव के ही खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चालक सहित पानी की डिग्गी में गिर गया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही रक्षपाल को पानी से बाहर निकाल लिया और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 3 बेटियों व एक बेटे का पिता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।