फरीदकोट24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फरीदकोट में कैंडल मार्च निकालते अनुसूचित समाज के लोग।
पंजाब के फरिदकोट में डॉ. पंपोश सुसाइड केस में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए अनुसूचित समाज के लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च से पहले शही भगत सिंह पार्क में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के नेताओं ने घटना की निंदा की। इसके बाद समाज के लोगों ने ठंडी सड़क, राज महल, हुक्की चौक होते हुए घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला।
दलित समाज के नेता ओम प्रकाश बोहत ने शोक सभा के दौरान कहा कि जब तक उनके समाज के लोग एकजुट नहीं होंगे तब तक उनके लोगों पर इसी तरह के अत्याचार होते रहेंगे। डॉ. पंपोश को इस प्रकार प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
FIR से परिजन संतुष्ट नहीं
इसके बाद परिवार की शिकायत पर अमृतसर की वल्ला पुलिस ने श्री गुरु रामदास अस्पताल की गाइनी वार्ड की HOD डॉ. प्रतिभा, डॉ. बीर दविंदर सिंह, सीआर गगनदीप कौर, डॉ. प्रभ हिम्मत, प्रियंका, सीआर नमिशा, करणबीर सिंह, प्रोफेसर स्वाति, जिम्मी स्टेनो और डॉ. पीयूष को नामजद कर लिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने भले ही आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है, परंतु वह लोग इससे संतुष्ट नहीं है क्योंकि यह उनके समाज पर यह बड़ा हमला है। जितेंद्र कुमार ने कहा कि परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी उनकी बेटी को धमकाते थे कि वह भविष्य में उसे कभी डॉक्टर नहीं बनने देंगे।