डाक्टर चरनजीत सिंह कैंथ ने मुख्य खेतीबाड़ी अफसर के रुप में संभाला बरनाला का पद्दभार
बरनाला, 23 नवंबर (टिंका )-सोमवार को बरनाला में डाक्टर चरनजीत सिंह कैंथ ने मुख्य खेतीबाड़ी अफसर के रुप में पद्दभार संभाल लिया । इस दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की सेवा करना उनका प्राथमिक काम होगा। उन्होंने कहा कि जिले में खेतीबाड़ी के धंधे को प्रफुलित करने के लिए और प्रयास किए जाएंगे तथा क्वालिटी कंट्रोल का काम पहल के अधार पर किया जाएगा ताकि किसानों को उच्च स्तरीय खेती इनपुट्स मुहैया करवाए जा सकें।