
जेईई मेन्स परीक्षा के टॉपर को गिरफ्तार किया गया है
- News18Hindi
- Last Updated:
October 29, 2020, 12:03 PM IST
देश के आईआईटी समेत अन्य चुनिंदा इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई की परीक्षा आयोजित की जाती है. आरोप है कि सितंबर में हुई जेईई (मेन्स) परीक्षा में 99.8 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप करने वाले असम के अभ्यर्थी नील नक्षत्र दास ने परीक्षा में अपनी जगह किसी और को बैठाया था.
कहा गया है कि आरोपी परीक्षा वाले दिन सेंटर पर आया था. वहां से बायोमेट्रिक, आंसर शीट पर नाम और रोल नंबर लिखने समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी कर वापस चला गया. जिसके बाद उसकी जगह किसी अन्य ने परीक्षा दी. इस फर्जीवाड़े में सेंटर के निरीक्षक भी शामिल थे.
चैट और ऑडियो हुआ था वायरल पिछले दिनों आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग और वॉट्सऐप चैट भी वायरल हुई थी, जिसमें वह स्वयं परीक्षा में टॉप करने के इस फर्जीवाड़े का जिक्र कर रहा था. इस मामले में मथुरा निवासी मित्रदेव शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
अब पुलिस ने अभ्यर्थी नील नक्षत्र दास, उसके पिता डॉक्टर ज्योतिर्मोय दास के अलावा प्रांजल कालिता, हेमेंद्र नाथ शर्मा, हीरूलाल पाठक को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को भी दे दी गई है।