
यूपी पुलिस ने शेयर किया वीडियो (Photo Credit- @Uppolice/Twitter)
उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने फिल्म ‘शोले’ (Film Sholay) का एक वीडियो शेयर कर बताया है कि आखिर ‘जय और वीरू की दोस्ती’ क्यों टूटी. इस वीडियो के जरिए एक जरूरी सीख भी दी गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 29, 2021, 12:27 AM IST
दरअसल, हाल ही में यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फिल्म ‘शोले’ के गाने ‘ये दोस्ती’ है. इस वीडियो में जय और वीरू बाइक पर सवार होकर मस्ती में गाते हुए जा रहे हैं. इस वीडियो को एडिट कर यूपी पुलिस ने आखिर में एक्सिडेंट का वीडियो लगाया है. इसके जरिए सड़क सुरक्षा पर बेहद जरूरी सबक दिया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से पूछा गया है कि- ‘जय और वीरू की दोस्ती कैसे टूटी?’ और वीडियो के जरिए ही जवाब भी दिया गया है-
ㅤㅤजय और वीरु की दोस्ती क्यों टूटी ?
#UPPKeSholay pic.twitter.com/vxxtysLdai— UP POLICE (@Uppolice) January 27, 2021
इस वीडियो पर चेतावनी देते हुए लिखा गया है- ‘ना बचेगी जिंदगी, ना रहेगी दोस्ती. गाड़ी चलाते समय स्टंट करना जुर्म और ये जानलेवा हो सकता है’. इस मैसेज को साझा करते हुए #सेफ्टी_इज_द_न्यू_कूल हैशटैग भी लगाया गया है.