चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता ने 7 फरवरी को कहा कि नये कोरोना संक्रमण के नये रोगियों की संख्या दो दिनों के लिए कम होने लगी है। इसका संकेत है कि महामारी को रोकने के लिए उठाये गये कदम प्रभावित है। 6 फरवरी की रात 12 बजे तक देश के 31 राज्यों में नये रोगियों की संख्या 3143 तक रही। चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता के अनुसार हूपेइ प्रांत के वुहान शहर में चिकित्सीय संसाधन का अभाव फिर भी मौजूद है। देश के अन्य क्षेत्रों में से कुल 11 हजार चिकित्सक वुहान में भेजे गये हैं और चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग के प्रबंध से देश के दूसरे 16 प्रांतों को हूपेइ प्रांत के 16 शहरों की सहायता देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उधर, वुहान शहर में “वर्गाकार कक्ष अस्पताल”, जो विभिन्न आपातकालीन उपचार के लिए निर्मित है, का इस्तेमाल भी किया गया है। इस तरह वुहान में चिकित्सीय शक्तियों की आपूर्ति की गयी है और “वर्गाकार कक्ष अस्पताल” भी संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष संसाधन है। अभी तक देश में सबसे वरिष्ठ चिकित्सीय अकादमिशन वुहान में गये हैं।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)