
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद चिंताजनक स्तर पर है.
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से हालात काफी खराब हैं. दिल्ली (Delhi) में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 है. लेकिन यह अब भी बेहद खतरनाक स्तर पर है. रविवार को एक्यूआई 494 पर औसत था.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 4, 2019, 4:01 PM IST
दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 है, लेकिन यह अब भी बेहद खतरनाक स्तर पर है. रविवार को एक्यूआई 494 पर औसत था. यह नवंबर 2016 के बाद से सर्वाधिक स्तर रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भी धुंध की चादर लिपटी हुई है. इस कारण स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

दिल्ली स्थित राजपथ पर सोमवार सुबह कुछ ऐसा था हाल.
दिल्ली के ऐसे विषम हालात को देखते हुए अब लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया है कि क्या दिल्ली देश की राजधानी बने रहने के उपयुक्त है.
I feel soon India will need to shift it’s capital. Delhi can’t sustain this way.
— Ram (@TheChakravartin) November 1, 2019
ट्विटर पर इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है.
Shift the capital out of Delhi to somewhere in central India.
— Hareesh (@NK_Hareesh) November 3, 2019
कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर देश की राजधानी को दिल्ली के बजाय नागपुर, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे शहरों को बनाने की बात कही है.
Shift the capital from Delhi and make it in Chattisgarh.
— venkataraman (@nvraman65) November 2, 2019
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि देश की राजधानी को जल्द ही दिल्ली से कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है.
It is time to shift the CAPITAL of India from Delhi to Bangalore or Chennai
— Supban (@Supriyabandyop1) November 2, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि देश की राजधानी को मध्य भारत में कहीं शिफ्ट किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: प्रदूषण का डर: 40 फीसदी लोग छोड़ना चाहते हैं दिल्ली-NCR