
गिरफ्तार एक युवती ने आरोप लगाया कि उससे जबरन देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा था (फाइल फोटो)
पुलिस को दिए बयान में एक पीड़ित युवती ने कहा कि गिरोह के सरगना लकी पंजाबी का असली नाम लईक अहमद उर्फ अमीन है और वो उससे जबरन देह व्यापार करवाता था. पीड़िता के मुताबिक आरोपी जबरन उसे मुस्लिम धर्म के हिसाब से रहने और जीने के लिए दबाव बनाता था
- News18Hindi
- Last Updated:
October 28, 2020, 6:01 PM IST
पुलिस ने बताया कि बरेली की रहने वाली एक युवती दो साल पहले नोएडा आई थी और यहां नौकरी की तलाश कर रही थी. इस दौरान एक महिला ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ युवकों से मिलवाया. इनमें से एक युवक लकी पंजाबी और एक अन्य शख्स ने युवती को होटल में ले जाकर बंदूक की नोक पर उसके साथ रेप किया फिर वो उसपर देह व्यापार का दबाव बनाने लगे. पीड़िता के मुताबिक लकी पंजाबी ने लगभग एक साल तक दिल्ली में उससे जिस्मफरोशी (सेक्स रैकेट) करवाई. बाद में वो उसे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में फ्लैट लेकर यह गलत काम करवाने लगा.
पुलिस को दिए बयान में एक पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि लकी पंजाबी का असली नाम लईक अहमद उर्फ अमीन है. जो जबरन उसे मुस्लिम धर्म के हिसाब से रहने और जीने के लिए दबाव बनाता था.
पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है. पुलिस युवतियों को फंसाकर उनसे देह व्यापार करवाने वाले इस गैंग का दिल्ली से भी कनेक्शन होने की बात कह रही है.वहीं लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यह लव जेहाद का मामला है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी लकी पंजाबी उर्फ लईक अहमद आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पीड़िता ने खुद फोन कर उन्हें अपनी आपबीती सुनाई थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी तो इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ.