गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए युवक ने किया अनोखा काम, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
125

फोटो सौ. ट्विटर (Google)

फोटो सौ. ट्विटर (Google)

जापान ने युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को प्रपोज करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखकर गूगल (Google) भी इंप्रेस हो गया. यहां तक की गूगल ने उनके अनोखे प्रपोजल को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर कर डाला.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 26, 2020, 3:53 PM IST

टोक्यो. आजकल लोग अपने प्यार को पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. कभी-कभी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) रोज से ही मान जाती है, तो कभी-कभी जान देने से भी नहीं मानती. ऐसे में जापान के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज (Propose) करने के लिए एक ऐसा काम किय़ा कि वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. जापान के इस युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए टेक्नोसैवी तरीका निकाला, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.

जापान के इस युवक का नाम है टाकाहाशी. उन्होंने ने अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ अलग ढंग से प्रपोज करने का फैसला लिया. टाकाहाशी ने एक ऐसा जीपीएस आर्ट तैयार किया, जो काफी क्रिएटिव है. खबरों के मुताबिक, ये जीपीएस ड्रॉइंग का वर्ल्ड की सबसे लंबी जीएफएस रिकॉर्ड में शामिल हो गया. बता दें कि टाकाहाशी ने इस आर्ट को तैयार करने के लिए अपनी अच्छी-खासी नौकरी भी छोड़ दी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: प्यास से तड़प रहा था कुत्ता, हाथ में पानी भरकर पिलाने लगा बुजुर्ग टाकाहाशी ने गूगल अर्थ पर ‘Marry Me’ ड्रॉइंग तैयार की. इसे तैयार करने के लिए उन्होंने पूरा जापान घूमा. टाकाहाशी को इस काम में लगभग छह महीने लगे. ऐसे अनोखे प्रपोजल को देखकर टाकाहाशी की गर्लफ्रेंड ने उन्हें हां कह दिया है. टाकाहाशी के इस अनोखे प्रपोजल पर गूगल की नजर पड़ी. इसके बाद गूगल ने अपने ऑफिशल हैंडल पर इसको ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Source link