खाने के साथ-साथ ट्राई करें मूंगफली से बने ये Face Pack, मिनटों में मिलेगा गोरा निखार

0
424
सर्दियों में धूप में बैठकर मूंगफली खाने की बात ही अलग होती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि प्रोटीन से भरपूर मूंगफली सिर्फ सेहत ही नहीं सौंदर्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। जी हां, इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन की गहराई से सफाई होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, पिंपल्स, काले घेरे, झाइयां साफ होकर स्किन ग्लोइंग, मुलायम और जवां नजर आती है।
दूध-मूंगफली फेसपैक 
सामग्री
दूध- आधा कप
मूंगफली- डेढ़ चम्मच
शहद- आधा चम्मच
विधि
मूंगफली और दूध को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। पेस्ट में शहद मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। लगभग 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। चेहरा चमक उठेगा।
Health food |
 
संतरा-मूंगफली फेसपैक 
सामग्री
2 संतरे
थोड़ा-सा दूध
मूंगफली- 1 चम्मच
विधि
सबसे पहले मिक्सी में दूध और मूंगफली के दाने पीस लें। फिर संतरों को छीलकर उनका पेस्ट बनाएं। दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलांएं और मिश्रण चेहरे पर लगाएं। लगभग 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। चेहरा निखर जाएगा।
मूंगफली-केला फेसपैक
सामग्री
1 पका केला (मसला हुआ)
होममेड पीनट बटर- 1 चम्मच
विधि
एक बोल में केला और पीनट बटर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। महीने में दो बार यह पैक लगाने से चहरे पर निखार दिखाई देने लगेगा।