चंडीगढ़ः कोरोना वायरस पंजाब में भी अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में पंजाब सरकार ने अहम फैसला लेते हुए शुक्रवार देर रात 12 बजे के बाद से सभी सरकारी और प्राइवेट बसों की आवाजाई पर रोक लगा दी। इसके अलावा सिर्फ रिक्शा और ऑटो को ही सड़कों पर चल सकते हैं और वो भी मंजूरी के बाद। इतना ही नहीं सभी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्ममोहिंद्र ने कहा कि पंजाब में पहले ही विवाह, शादियां और होटलों को बंद कर दिया गया है और धार्मिक कार्यों में पहले 50 लोगों के जुटने की मंजूरी दी गई ती लेकिन अब सिर्फ 20 लोग ही किसी समागम में भाग ले सकते हैं।