पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के धरने पर बैठने के बाद किरण बेदी ने ट्वीट कर आरोप लगया है कि उन्हें मिलने का समय दिए जाने के बावजूद भी वह धरने पर बैठे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 15, 2019, 4:03 PM IST
Kiran Bedi:I wrote him (Puducherry CM) a letter that ‘you are welcome to come & see me on 21st Febat 10 am,as I’m on a tour till 20th starting today.I’ll return on Feb 20 midnight.And tell me what could be more right.’He is still sitting there.He isn’t allowing ppl to wear helmet pic.twitter.com/CsuuaAxArt
— ANI (@ANI) February 14, 2019
CM और LG विवाद: किरण बेदी के घर के बाहर ही सो गए विरोध प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्रीइधर, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने धरना खत्म करने से इनकार कर दिया है. यहां तक कि पिछली रात बुधवार को मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ राज निवास के बाहर ही सो गए. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री की मांग है कि मुफ्त चावल बांटने की योजना सहित 39 सरकारी प्रस्तावों को उपराज्यपाल मंजूरी दें. कांग्रेस और डीएमके के विधायक भी राज निवास के बाहर हो रहे प्रदर्शन में शामिल हैं. राज निवास उपराज्यपाल का आधिकारिक कार्यालय सह निवास स्थान है.
Puducherry LG Kiran Bedi: He (CM) wrote me a letter on 7th Feb on 36 issues some of which don’t exist or have been settled. I received it on 8th. Y’day he sits on a dharna saying he demands a reply. The letter didn’t say that ‘if you don’t reply by 13th Feb, I’ll sit on a dharna’ pic.twitter.com/aE4R9HNxv9
— ANI (@ANI) February 14, 2019
आरोप है कि विभिन्न मामलों पर उनकी स्वीकृति के लिए भेजी गईं फाइलों को उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया. उनके इसी नकारात्मक रुख के विरोध में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री काली कमीज में राज निवास के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंदों के उत्थान के लिए सरकारी प्रस्तावों को लगातार खारिज किया जा रहा है और वो इसका कड़ा विरोध करते हैं. नारायणसामी ने कहा कि जागरूकता फैलाए बगैर किरण बेदी ने अपने हाल के फैसले में लोगों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है, जो ‘साफ तौर पर उनकी मनमानी और लोगों को प्रताड़ित करने का मामला प्रतीत होता है.’ राज्य सरकार ने इस संबंध में पहले लोगों में जागरुकता फैलाने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए पिछले कुछ सप्ताह में उन्हें 39 सरकारी प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन उन्होंने इन प्रस्तावों पर मंजूरी नहीं दी.
आपको बता दें कि धरने की वजह से किरण बेदी राजनिवास से बाहर नहीं निकल पा रही हैं. इसे लेकर उन्होंने सीएम नारायणसामी को चिट्ठी भी लिखी है. जिसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया है. उन्होंने चिट्ठी में कहा है कि आपको धरने पर बैठने के बजाय मिलना चाहिए था. आप एक पत्र लिखते और राजनिवास की नाकाबंदी से पहले मेरे जवाब का इंतजार करते. इस नाकेबंदी के कारण आम जनता को भारी असुविधा हो रही है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स