करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ (The Devotion of Suspect X) की शूटिंग कर रही हैं. सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से करीना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग कलिम्पोंग में हो रही है. वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ में सामंजस्य बैठाते हुए करीना अपने साथ छोटे बेटे जेह को भी ले गई हैं. शूटिंग सेट पर काम के साथ-साथ अपने नन्हे शहजादे का भी पूरा ख्याल रख रही हैं.
करीना कपूर की आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने वाली है. प्रेग्नेंसी के समय भी करीना ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. इसके अलावा दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी डिलेवरी के आखिरी समय तक काम करती रहीं. अब फिर से फिल्म की आउटडोर शूटिंग शुरू कर दी है. साथ में अपने सवा साल के बेटे को भी ले गई हैं.
करीना कपूर जेह को आउटडोर शूटिंग पर ले गई हैं
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट फोटो शेयर की है उसमें अपना डेयर डू करवाते और मेकअप करवाते दिख रही हैं. करीना चेयर पर बैठी हैं और उनके ठीक सामने वाली चेयर पर जेह बैठे हुए हैं. करीना जहां अपने अगले शॉट के लिए रेडी हो रही हैं वहीं अपने बेटे जेह को भी मुंह बनाकर बहलाते नजर आ रही हैं.
करीना और जेह की प्यारी तस्वीर
शूटिंग के लिए तैयारी करती हुई तस्वीरें शेयर कर करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा ‘डबल मार. बेस्ट मैन की कंपनी में तैयार हो रही हूं. कलिम्पोंग में चौथा दिन’. The Devotion of Suspect X.

(फोटो साभार:kareenakapoorkhan/Instagram)
करिश्मा कपूर और नन्हें जेह की इस तस्वीर पर अर्जुन कपूर, मनीष मल्होत्रा,सबा पटौदी समेत कई सेलेब्स और फ्रेंड्स तारीफ करते हुए प्यार जता रहे हैं.
बता दें कि पहले दिन की शूटिंग की तस्वीर भी करीना कपूर खान ने शेयर की थी जिसमें बालकनी में बैठ कर बाल बनवाते हुए नजर आ रही थी. मेकअप आर्टिस्ट के साथ बैकग्राउंड में खुला साफ आसमान, बादल और पहाड़ दिख रहे थे. खैर मल्टी टास्किंग करीना का ये अंदाज भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena Kapoor Khan
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 22:30 IST