एक लड़की जो एयरहोस्टेस बनकर आसमान में उड़ती थी आज चुड़ैल बनकर लोगो को डरा रही है.
बात हो रही है क्लर्स पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर बनने वाली दीपिका कक्कड़ की.
पांच साल पहले दो बहनों की कहानी पर बना एक पारिवारिक शो ‘ससुराल सिमर का’ अब भूत प्रेत और जादू टोने की थीम पर आगे बढ़ चला है जिसमें मुख्य किरदार सिमर पाताल लोक में भी जा चुकी है.
लेकिन इस शो के सेट पर मौजूद दीपिका उर्फ़ सिमर ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि उन्हें अपने शो पर चल रहे भूत प्रेत थीम से कोई विशेष समस्या नहीं है.
वो कहती हैं, “मुझे ड्रामा पसंद है इसलिए मुझे चुड़ैल बनने से भी कोई परहेज़ नहीं है, ये काम है और लोगों को मज़ा आ रहा है तो क्यों नहीं ?”.
छोटे पर्दे के सबसे सफल धारावाहिकों में से एक रहे ‘ससुराल सिमर का’ की कहानी परिवार, रिश्तों, संस्कारो आदि से घूम कर अब सिमर के शरीर में किसी बुरी आत्मा के वास पर आ चुकी है जिससे सिमर चुड़ैल बन जाती है.
दीपिका बताती हैं,” ‘ससुराल सिमर का’ का सेट अब मुझे अपने परिवार सा ही लगता है और पांच सालों से यहाँ के लोगों से परिवार जैसा रिश्ता बन गया है.”
टीवी स्क्रीन पर परेशानी से जूझ रही और गंभीर दिखने वाली दीपिका सेट पर सबकी चहेती और हंसमुख है.
कम ही लोग जानते हैं कि वो अभिनय में आने से पहले तीन साल तक विमान परिचारिका रही हैं.
एयरहोस्टोस से टीवी स्क्रीन पर चुड़ैल बन चुकी दीपिका अपने करियर में इस बदलाव के बारे में कहती हैं, “मैं शुरू से ही हीरोइन बनना चाहती थी लेकिन काम नहीं मिलने के कारण तीन साल एयरहोस्टेस की नौकरी की और फिर एक्टिंग का बुख़ार मुझे वापिस ज़मीन पर खींच लाया.”
2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना’ धारावाहिक में ‘लक्ष्मी’ का किरदार निभाने के बाद ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ से लोकप्रिय हुई दीपिका ‘झलक दिखला जा’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं.