
अब बढ़ती उम्र रुक जाएगी!
इस शोध में 64 साल के 35 स्वस्थ लोगों और 100 से अधिक बुजुर्गों को शामिल किया गया था. इन्हें प्रेशराइज्ड रूम में बिठाया जाता था.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 20, 2020, 9:59 AM IST
इस स्टडी में शामिल लोग तीन महीने तक हर हफ्ते 90 मिनट के 5 सेशन्स में शामिल हुए. सभी को हाइपरबेरिक ऑक्सीजन रूम में बिठाया गया. इसके परिणामस्वरूप सभी के टेलोमेरेस 20 फीसदी तक बढ़ गए. यह एक प्रभावशाली दावा है. इससे पहले भी कुछ अन्य रिसर्चर्स ने कोशिश की, लेकिन निश्चित उन्हें सफलता नहीं मिली.
तेल अवीव यूनिवर्सिटी में मेडिसिन और फैकल्टी स्कूल ऑफ न्यूरोसाइंस के डॉक्टर और लीड रिसर्चर शेयार एफर्टी ने बताया कि उनके इस शोध की प्रेरणा उन्हें बाहरी दुनिया से मिली. शेयार ने बताया ‘नासा द्वारा जुड़वा बच्चों में से एक को अंतरिक्ष में भेजा गया और दूसरा पृथ्वी पर रहा. हमारे शोध में टेलोमेरेस की लंबाई जितनी बढ़ी उससे हमें पता चला कि बाहरी वातावरण में परिवर्तन उम्र बढ़ने के कोर सेलुलर को प्रभावित कर सकता है.’ एफर्टी ने कहा ‘लंबे टेलोमेरेस बेहतर सेलुलर परफॉरमेंस से जुड़े होते हैं.’
जीवन शैली या डाइटिंग में कोई बदलाव नहींइस शोध में यह भी सामने आया कि थेरेपी के जरिए सेन्सेंट सेल 37% तक कम हो गए जिससे नई हेल्दी सेल फिर से बनने लगीं. पशु अध्ययनों से पता चला है कि सेन्सेंट सेल को हटाने से बाकी जीवन 33% से अधिक हो जाता है.
शोध में शामिल हुए किसी भी इंसान की जीवन शैली या डाइटिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ. हर एक को एक मास्क के जरिए 100% ऑक्सीजन साँस लेते हुए हाइपरबेरिक रूम में रखा गया था. वैज्ञानिकों का मानना है कि उम्र बढ़ना खुद अल्जाइमर, पार्किंसंस, गठिया, कैंसर, हृदय रोग और मधुमेह जैसी बीमारियों के लिए जिम्मेदार है.