फरीदकोट31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के फिरोजपुर में एसटीएफ द्वारा अलग-अलग दो मामलों में दो आरोपियों को नशे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16800 नशीली गोलियां व 52 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
पहले मामले में एसटीएफ के ASI बलकार सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर नवदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गुरू करम बस्ती वार्ड नंबर 4 गुरूहरसहाय को 16800 नशे की गोलियां व मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है।
रिमांड लेकर आरोपियों से की जाएगी पूछताछ
जबकि, दूसरे मामले में ASI सतपाल उप्पल ने बताया कि साथी कर्मचारियों के साथ रक्षपाल सिंह पुत्र रशेम निवासी कॉलोनी नौरंग की लेली थाना सदर फिरोजपुर को 52 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों को 26 मई को गिरफ्तार किया गया है, दोनों के ऊपर थाना एसटीएफ SAS नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी, ताकि आरोपियों से यह पता चल सके कि वह कहां से नशे की वस्तुएं लाते थे और इसे कहां आगे सप्लाई करते थे।