Tuesday, October 3, 2023
HomeNEWSPUNJABअध्यापकों की ट्रांसफर से भड़के बच्चों और अभिभावकों ने गेट पर ताला...

अध्यापकों की ट्रांसफर से भड़के बच्चों और अभिभावकों ने गेट पर ताला लगाया, DEO को ज्ञापन सौंपा | Moga School Students Protest Due To Teachers Transfer, Submitted Memorandum To DEO

मोगा28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गांव जनेर के प्राइमरी स्कूल के बाहर अभिभावक DEO को मांगपत्र सौंपते हुए। - Dainik Bhaskar

गांव जनेर के प्राइमरी स्कूल के बाहर अभिभावक DEO को मांगपत्र सौंपते हुए।

पंजाब के मोगा जिले के गांव जनेर का प्राइमरी स्कूल पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूल का माहौल शुक्रवार सुबह के समय उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब बच्चों के अभिभावकों ने इकट्ठे होकर स्कूल के मेन गेट को ताला लगा दिया तथा स्कूल मे पढ़ाने आए अध्यापकों को भी अंदर नहीं जाने दिया।

मुख्य अध्यापक समेत 2 टीचर्स की ट्रांसफर
बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, क्योंकि हमारे मुख्य अध्यापक सतपाल सिंह और 2 अन्य अध्यापकों की यहां बदली से कर दी गई है। मुख्य अध्यापक सतपाल सिंह जिस समय स्कूल मे आए थे, उस समय स्कूल की हालत बहुत खस्ता थी तथा बच्चे भी पढ़ाई में बहुत कमजोर थे।

नायब तहसीलदार DEO को लेकर आए
उन्होंने कहा कि मास्टर जी द्वारा स्कूल के माहौल को बदला गया तथा बच्चों को बढ़िया शिक्षा देनी शुरू की। अब उनकी बदली अन्य स्कूल में कर दी गई है। जब इस धरने के बारे नायब तहसीलदार गुरतेज सिंह गिल को पता चला तो वह अपने साथ DEO प्राइमरी व अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लेकर पहुंचे।

काफी लंबे समय की बातचीत के बाद नायब तहसीलदार गुरतेज सिंह गिल के भरोसे पर अभिभावकों ने मांगपत्र देकर धरने को बंद कर दिया तथा स्कूल खोला गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: